मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर टीम भेजकर कार्रवाई की गई
रघुराज सिंह की रिपोर्ट
बीजपुर (सोनभद्र) :बुधवार की शाम बीजपुर बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती एक अधेड़ की मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग नीद से जागा।गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के निर्देश पर म्योरपुर चिकित्सा अधीक्षक शिशिर श्रीवास्तव ने टीम सहित उक्त क्लिनिक पर छापेमारी कर क्लीनिक को सीलिंग करने की कार्यवाही की गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसोती ग्राम सभा अंतर्गत कोडार निवासी संतराम (45) पुत्र गेना लाल को विगत कई दिनों से बुखार आ रहा था बुधवार को भी उसे तेज बुखार आया तो परिजन उसे बीजपुर बाजार स्थित एक निजी नर्सिग होम की तर्ज पर बने क्लिनिक पर लेकर पहुंचे जहां मौजूद डाक्टर ने उसे भर्ती कर लिया और इलाज शुरू कर दिया लेकिन इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी जिसके बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।अधेड़ की मौत की खबर के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग भी चेत गया आनन फानन में टीम तैयार कर जांच के लिए गुरुवार की सुबह बीजपुर बाजार स्थित उक्त क्लिनिक पर भेज दिया।जांच करने पहुंचे म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त क्लिनिक का कोई वैध पेपर नही है ना ही उक्त क्लिनिक पर मरीज भर्ती करने की इजाजत है लेकिन क्लिनिक पर फर्जी तरीके से दवा इलाज किया जा रहा था।उक्त क्लिनिक पर बने मेडिकल स्टोर का भी कोई पेपर नही मिला अतः क्लिनिक पूरी तरह से अवैध है व क्लिनिक को सिलिग करने की कार्यवाही की जा रही है क्षेत्र में चेतवा , जरहा ,सेवका मोड़ जैसे विभिन्न जगहों पर दर्जनों अवैध क्लिनिकों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के कार्रवाई से क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लिनिक संचालको में हड़कम्प मच गया।
0 टिप्पणियाँ