बहराइच| विद्युत विभाग के लापरवाह रवैया के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं | मिहींपुरवा तहसील के मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम निद्धिपुरवा का है | जहां ग्राम निद्धिपुरवा के मजरा रामनगर कंडा निवासी लगभग प्रहलाद (18) की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई | रामनगर कंडा निवासी प्रह्लाद बृहस्पतिवार की दोपहर बारिश खुलने के बाद पशुओं के लिए चारा काटने ग्राम निद्धिपुरवा के मजरा रेती गया था | प्रहलाद पशुओं के लिए चारा काट रहा था तभी खेतों के ऊपर से गुजरी 11000 की हाईटेंशन लाइन में तेज स्पार्किंग हुई | जब तक प्रहलाद कुछ समझ पाता तब तक हाईटेंशन लाइन उसके ऊपर गिर गई | आसपास खेतों में काम करने वाले लोग जब तक कुछ समझते और बचाने का प्रयास करते तब तक पहलाद की मौत हो चुकी थी | स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिजनों तथा कोतवाली मूर्तियां पुलिस टीम को दी | युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है | घटना के संबंध में पूछे जाने पर मूर्तिहा कोतवाल सुबोध कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिली थी | सूचना के बाद तत्काल मुर्तिहा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी |
0 टिप्पणियाँ