जमुनहा-श्रावस्ती: कहते है कि इश्क उम्र का मोहताज नहीं होता। यह कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है। इश्क के चक्कर में पड़कर इन्सान अपना घर, परिवार, समाज के साथ-साथ अपने हीं बाल बच्चों से दूर चला जाता है। हालांकि प्रेम के वशीभूत ऐसे प्रेमी जोड़ों की समाज में आलोचना हीं है। ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती जिले में सामने आया है। जहाँ पर पांच बच्चो की 38 वर्षीय माँ पर इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसे अपने नाबालिग बच्चों की भी परवाह नही रही और वह घर से प्रेमी संग फरार हो गयी। जिसकी तलाश के लिए उसके पति ने पत्नी पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पूरा मामला मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर कोठी के मजरा कुट्टी पुरवा का है। जहाँ पर पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई है। इस मामले में महिला के पति सहज राम ने पत्नी के प्रेमी मंगलेश्वर के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देकर एक बच्चे एवं गहनों के साथ पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
महिला के पति का कहना है कि बुधवार की सुबह चार बजे घर के सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी सबसे छोटे बच्चे को साथ लेकर और चार नाबालिग बच्चो को घर पर छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई है। पीड़ित पति ने बताया कि जब घरवालों की आंखे खुली तो उनकी पत्नी घर से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो बेबस पति ने पुलिस को तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है।
वहीं 38 वर्षीय महिला के द्वारा चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। महिला के फरार होने से चार बच्चे अनाथ हो गए हैं। मां के न होने से चारो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी बच्चे अपनी मां को याद कर पिता से मां को ढूंढ़ने की जिद कर रहे हैं। मगर बेबस पिता के पास बच्चों को ढांढस बंधाने के आलावा कुछ भी नहीं है।
0 टिप्पणियाँ