नगर के समस्याओं का जल्द हो निस्तारण यही हमारा प्रयास - वीरेंद्र शर्मा   

नगर के समस्याओं का जल्द हो निस्तारण यही हमारा प्रयास - वीरेंद्र शर्मा   

 


देवरिया रुद्रपुर : दिनों से हो रही बारिश के वजह से उपनगर के शिवाला वार्ड, मस्जिद वार्ड, रामेश्वर पुरम, दूधेश्वर नाथ वार्ड , लाला टोली वार्ड सहित बस स्टेशन ग्राउंड, रामजी सहाय डिग्री कॉलेज मैदान, में पानी लगा हुआ है ।पानी की निकासी ना होने के कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि शिवाला वार्ड, मस्जिद वार्ड, मलाह टोली वार्ड , सहित वार्डों में मोटर लगाकर पानी निकाल रहे हैं ,जिससे आम जनमानस को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।    


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ