बलरामपुर: विद्या भारती अवध प्रांत के जन शिक्षा समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता की थीम भारत केंद्रित शिक्षा, समग्र शिक्षा, ज्ञान आधारित समाज व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा है। इसमें लघु चलचित्र (अधिकतम समय सीमा 2 मिनट 20 सेकंड), डिजिटल पोस्टर बनाओ, चित्रकारी/ हस्तनिर्मित पोस्टर, टि्वटर थ्रेड व मीम बनाओ विषय पर प्रतियोगिताएं होंगी।
विद्या भारती अवध प्रांत के जन शिक्षा समिति के जिला संयोजक एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के भौतिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जनार्दन प्रसाद पांडेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 वर्ग, स्नातक व स्नातकोत्तर वर्ग तथा सामान्य नागरिक वर्ग में अलग-अलग संपन्न होंगी तथा यह प्रतियोगिता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस 25 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक संपन्न होंगी। यह प्रतियोगिताएं ऑनलाइन संपन्न होंगी। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण 24 सितंबर तक होगा। सभी छात्र/छात्राएं व सामान्य नागरिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के वेबसाइट www.mynep.in पर अपना पंजीकरण करा कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ