नाबालिक युवती से बंद मारुति कार में छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल 

नाबालिक युवती से बंद मारुति कार में छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल 


उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज जिले बड़ी खबर नाबालिक युवती से बंद मारुति कार में छेड़छाड़ का वीडियो हुआ वायरल तुरंत पुरंदरपुर पुलिस आई हरकत में अभियुक्तों को उक्त धारा के तहत आज भेज दिया गए जेल पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरंदरपुर थाना के तीन अभियुक्त 1-दिलीप त्रिपाठी पुत्र राममूर्ति निवासी पुरंदरपुर 2-राजेश पुत्र राधेश्याम निवासी पुरंदरपुर


3-अरबाज पुत्र मोहम्मद हसन निवासी परसा पांडे जनपद महाराजगंज के निवासी हैं इन तीनों अभियुक्तों पर आरोप है नाबालिक युवती को बंद मारुति कार में दो आरोपी जबरदस्ती छेड़खानी कर रहे हैं बाहर से एक ने वीडियो बनाया वीडियो हुआ वायरल तीनों आरोपी को पुरंदरपुर थाना अध्यक्ष शाह मोहम्मद अपने हमराहीयो के साथ गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया उक्त कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को निम्न धारा के तहत आज दिनांक 06-09-2020, मु0अ0स0198/20धारा,363,366,354, आईपीसी व 7/8 पोस्को एक्ट व 67 ए आइटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त गण पुरन्दरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ