ना डॉक्टर की डिग्री ना स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन फिर भी कर रहे है मरीजों का इलाज, मोटे धन के चक्कर में कर रहे हैं मौत का सौदा 

ना डॉक्टर की डिग्री ना स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन फिर भी कर रहे है मरीजों का इलाज, मोटे धन के चक्कर में कर रहे हैं मौत का सौदा 


रघुराज सिंह की रिपोर्ट 


स्वास्थ्य विभाग बना अंजान कार्रवाई करें कौन


बीजपुर ,(सोनभद्र) :स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम सभा सिरसोती टोला कोडार निवाशी संतराम के घर वाले बुधवार को बुखार का इलाज कराने झोला छाप डॉक्टर के यहाँ दोपहर को आये थे जिसका उपचार बीजपुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के अनुसार क बुधवार की सुबह जब उसको तेज बुखार आया तो परिजन उसे बीजपुर स्थित एक निजी क्लिनिक पर ले आए झोला छाप डॉक्टर ने अपनी निजी क्लिनिक में इलाज सुरू कर दिया सूत्रों के अनुसार इंजेक्शन दिया गया और 


गुलुकोस चढ़ाई जा रही थी देर शाम संतराम ने दम तोड़ दिया।मरने की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गयी । पूछने पर संतराम की पत्नी फुलकुवर ने बताया कि हम अपने पति का इलाज कराने आए थे डॉक्टर के यहा जिसके बाद पति का मौत हो गया । उधर झोला छाप डाक्टर बीके सिंहा ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक थी मैं उसे भर्ती नही कर रहा था लेकिन परिजनों की मजबूरी व मरीज की हालत देखते हुए इलाज शुरू किया था।


समाचार लिखे जाने तक इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि पंचनामा कर शव को अंत परीक्षण हेतु दुद्धी भेज दिया गया परिवार की ओर से तहरीर दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी । इस बाबत सोनभद्र सीएमओ एस के उपाध्याय ने बताया की टीम भेज कर जांच कराकर कार्यवाही की जाएगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ