बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय सभागार में दिनांक 1 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के संबंध में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर द्वारा किया गया।बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग ,पंचायती राज विभाग ,ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ,शिक्षा विभाग दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ,कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग के जनपद व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अभियान से संबंधित जनपद व ब्लॉक स्तरीय समेकित कार्य योजना तैयार किया जाए ।अभियान की प्रगति प्रत्येक शनिवार को अंतर विभागीय समीक्षा बैठकों में किया जाएगा। जनपद बलरामपुर में व्यापक जन जागरूकता हेतु दस्तक अभियान का तृतीय चरण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों से बचाव व उपचार के संबंध में विभिन्न जानकारी देंगे। अन्य सभी विभाग अपनी-अपनी संबंधित गतिविधियों का संचालन करेंगे। इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ती घर-घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों के साथ ही खाशी व सांस लेने में परेशानी के लक्षण वाले रोगियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर , ब्लॉक मुख्यालय को सूचित करेंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह ,डिप्टी सीएमओ डॉ अरुण कुमार ,डॉ अतुल कुमार सिंघल , डीपीओ आईसीडीएस सत्येंद्र सिंह ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ