महराजगंज :सिरफिरे पति ने अपने पत्नी से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ा

महराजगंज :सिरफिरे पति ने अपने पत्नी से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ा


उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा कल्याण गांव में आज सुबह उस समय एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक सिरफिरे पति ने अपने पत्नी से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया । सिरफिरा पति मोबाइल टावर पर चढ़ कर खूब जोर जोर से चिल्लाने लगा और अपने पत्नी के मायके वालों को भला बुरा कहने लगा । दरअसल युवक अपने गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था और लगभग 6 माह पहले ही गांव वालो की मध्यस्थता से दोनो की शादी कराई गई थी । प्रेम विवाह होने से लड़के के घर वाले उससे सारे संबंध तोड़ दिए लेकिन लड़की के परिजन उस लड़की से मिलते जुलते थे जिससे नाराज प्रेमी ने आज सुबह गांव पर स्थित टावर पर चढ़ चिल्लाना चालू कर दिया। वही शोर सुनकर ग्रामीणों सहित जब परिजन पहुचे तो उक्त प्रेमी ने बताया कि जब हम अपने परिजन को छोड़ दिये है तो मेरी प्रेमिका भी अपने परिजनों को छोड़ दे। वही घंटो चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद ग्रामीणों के समझाने पर युवक मोबाइल टावर से उतरा तब जाकर सबके जान में जान आया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ