महामारी कोविड 19 का कहर अभी जारी ही है। कि बाढ़ ने किसानों की तोड़ी दी कमर

महामारी कोविड 19 का कहर अभी जारी ही है। कि बाढ़ ने किसानों की तोड़ी दी कमर


बिहार: बेतिया जिला के अंतर्गत मझौलिया प्रखंड में वैश्विक महामारी कोविड 19 का कहर अभी जारी ही है। कि बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़ दी तो बचे खुचे धान की फसल पर बारिश और हवा ने कहर ढा दिया है। बहुत से किसानों के धान की फसल हवा से गिर पड़ी है। और वर्षा का पानी उसे डूबा दिया है। जिसके कारण धान की फसल पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है।


जो किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। एक तो लॉक डाउन रोजी रोजगार बन्द है। तो दूसरी तरफ धान और गन्ना की फसल का नष्ट होना किसानों के लिए दूर दिन का संकेत है। जानकारों का कहना है। की अगर इसी तरह बेमौषम बारिश हुई तो रवि की फसल भी प्रभावित होगी और किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ