मितौली खीरी:थाना क्षेत्र मितौली के इमलिया गांव में मछली पकड़ने गये युवक का शव तालाब में मिला युवक घर से निकला था घर नहीं पहुंचा जिसके पश्चात घर वालों ने इधर उधर देखा और कहीं पता नहीं चला सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो सव पानी में तैरता दिखाई दिया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई
सूचना पर थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला गया तो पता चला सव इमिलिया निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर उम्र 30 वर्ष का है पुलिस ने सबका पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जब परिजनों से इसके बारे में पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक बहुत शराब के नसें में था जिसकी वजह से मछली पकड़ने के बाद उसी जाल में फस गया और नशे की हालत में तालाब से नहीं निकल पाया उसी वजह से अनिल की मौत हो गई परिजनों ने किसी पर भी हत्या की आशंका से इनकार किया है थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो जायेगा अगर मामला हत्या का पाया गया तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ