माल गोदाम रोड में नाली निर्माण व सीसी रोड नहीं बनने से लोग परेशान 

माल गोदाम रोड में नाली निर्माण व सीसी रोड नहीं बनने से लोग परेशान 

 



रूपईडीहा(बहराइच)। माल गोदाम रोड रूपईडीहा में जरा सी बारिश के बाद ही सड़कों पर पानी भर जाता है। लोगों की शिकायत के बाद भी किसी पर असर नहीं हो रहा है। जल निकासी की व्यवस्था यहां सही नहीं है। रोड पर पानी भरे होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ता है।आपको बताते चलें कि माल गोदाम रोड बिगत वर्ष पूर्व बनाई गई थी जो अब जलभराव की वजह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है लोगों का चलना दूभर हो रहा है ।माल गोदाम रोड में नाली का निर्माण व सीसी रोड नहीं बनने से माल गोदाम रोड पर रहने वाले लोग परेशान है। हालात ऐसे है कि लोगों को घरों के आगे जमा कीचड़ से होकर निकलना पड़ रहा है जिससे माल गोदाम रोड पर रहने वाले लोगों में रोष व्याप्त है।


रहवासियों द्वारा बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 927 मेन रोड से राजू मदेशिया के घर तक 200 से ज्यादा परिवार निवास करते है। इस रोड में सीसी रोड नहीं बनने से मामूली बरसात होते ही रास्ते पर कीचड़ हो जाता है। इससे लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। रास्ते में कीचड़ जमा होने से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को उठानी पड़ती है इसी कीचड़ भरे रास्तों से छात्रों को विद्यालय जाना पड़ता है जिसे लेकर अभिभावकों में असंतोष व्याप्त है । इसके अलावा रास्ते में भरे गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों की वजह से बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। स्थानीय रहवासियों के द्वारा बताया गया कि जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय मित्तल व महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने जिला अधिकारी बहराइच व लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर रोड बनवाने की मांग की है और साथ ही डॉ उमाशंकर वैश्य अनिल अग्रवाल संतोष अग्रवाल दिनेश अग्रवाल अजय मित्तल निर्मल अग्रवाल बब्बू नेता श्री चंद गुप्ता विजय मित्तल डॉ रामविलास गुप्ता बैजनाथ गुप्ता डॉ सनत कुमार शर्मा हाजी अब्दुल रहीम बैजू साहू आदि सैकड़ों लोगो ने भी रोड व नाली बनवाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ