कुशीनगर :तमकुहीराज मार्ग पर लग्जरी कार ने तीन राहगीरों को मारी टक्कर, मौके पर एक व्यक्ति की मौत 

कुशीनगर :तमकुहीराज मार्ग पर लग्जरी कार ने तीन राहगीरों को मारी टक्कर, मौके पर एक व्यक्ति की मौत 


उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर के सेवरही थाना अंतर्गत तमकुही रोड- तमकुहीराज मार्ग पर एक लग्जरी कार ने तीन राहगीरों को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। अन्य दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गुस्साए लोगों ने भाग रही कार का पीछा कर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। वह नशे में धुत था।सोमवार को सुबह सफेद रंग की गोरखपुर का नंबर लगी लग्जरी कार से देवरिया जनपद का निवासी धीरज पुत्र लल्लन तमकुही रोड की तरफ आ रहा था।


धीरज ही गाड़ी चला रहा था। ग्रामीणों के अनुसार वह नशे की हालत में था। तमकुही राज- तमकुही रोड मार्ग पर वह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते साइकिल सवार बिहार प्रान्त के निवासी मनोज पासी (38) को तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुरा के समीप ठोकर मार दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इसके बाद भी उसने कार नहीं रोकी और भगाते हुए तमकुहीरोड की तरफ आने लगा।सड़क किनारे से पैदल जा रहे बनरहां पूरब पटटी निवासी बलिस्टर सिंह (80) को भी ठोकर मारते हुए घायल कर दिया। उसी ग्राम के निवासी अनवर साह आगे दो पहिया वाहन से सड़क जा रहे थे, उन्हें भी तेज ठोकर मार कर घायल कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। सेवरही के बनरहां रेगुलेटर के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में टक्कर मारने के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने लग्जरी कार को क्षतिग्रस्त करते हुए चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर पीटना शुरू कर दिया गया। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ