कुशीनगर /खड्डा :दो बेटियों की डूबने से हुई मौत के बाद मां नारायणी नदी में बाढ़ प्रभावितों को कराई नाव मुहैया 

कुशीनगर /खड्डा :दो बेटियों की डूबने से हुई मौत के बाद मां नारायणी नदी में बाढ़ प्रभावितों को कराई नाव मुहैया 


 


कुशीनगर/खड्डा: खड्डा ब्लॉक के ग्राम कटाई भरपुरवा बेलवनिया नाले में 12 अगस्त को परमा मुसहर की दो बेटियों की डूबने से हुई मौत के बाद मां नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक व भाजपा नेता मनोज कुमार पांडेय ने पीड़ित परिवार व बाढ़ प्रभावित लोगों की सुधि ली। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देते हुए कृषि कार्य के लिए निजी संसाधन से एक छोटी नाव तथा नाविक बाढ़ प्रभावितों को सौंप दी। भाजपा नेता ने कहा कि हजारों एकड़ खेती होने के बाद भी उस पार जाने के लिए नाव की सुविधा नहीं होने से निरंतर घटनाएं होती रहती है। इस दौरान आनंद तिवारी, विरेंद्र पांडेय, दुर्गेश गुप्ता, बंधन मुसहर, बुन्नीलाल मुसहर, सुभाष मुसहर, अवधेश यादव, शंकर यादव, रामनगीना, डेबा चौधरी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ