जनपद कुशीनगर के थाना जटहा बाजार क्षेत्र अंतर्गत गांव कटाई भरपूर्वा टोला बेलवानिया के मवेशी जानवरों के लिए चारा काटने निकले घर से छ बच्चे नारायणी नदी में डूब गए स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चे 11 बजे जानवरों के लिए चारा काटने के घर से निकल गए थे क्या वजह रहा कि रोज की भांति आज भी नारायणी नदी के किनारे चारा काटने पहुंचे जिसके बाद सभी बच्चे एक साथ नारायणी नदी में डूब गए वहीं कुछ दूर पर गांव के लोग अपने खेत में काम कर रहे थे डूबते हुए शोर-शराबा होने पर मौके पर पहुंच गए डूबे हुए सभी बच्चे चिंता पुत्री बीरबल मूसहर 10 वर्ष,सोना पुत्री दिनेश कुशवाहा 13 वर्ष, सीमा पुत्री परमेश्वर 12 वर्ष, गुड्डू पुत्र परमेश्वर 10 वर्ष इन चार बच्चों को नदी में डूबने से गांव के ही कुछ लोगों ने आनन-फानन में बचा लिया लेकिन वही ललिता पुत्री परमा मुसहर 12 वर्ष और सुधा पुत्री परमा मुसहर 14 वर्ष को बचाने में नाकामयाब रहे कुछ देर बाद इन दो बच्चियों की लाश पानी के ऊपर उधर देख कर ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला बताया जा रहा है।
कि पूर्व में 1 वर्ष पहले उक्त उसी परिवार में शॉर्ट सर्किट से एक व्यक्ति की मौत हुई थी जिसकी डेड बॉडी पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था पोस्टमार्टम होने के बाद किसी भी तरह का सरकारी लाभ उस पीड़ित परिवार को नहीं मिल सका तो वही परिवार में 2 माह पूर्व बरसात के दिनों में एक मवेशी जानवर भैंस शॉर्ट सर्किट से ही मौत हुई थी जिसकी पोस्टमार्टम होने के बाद भी उस परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत कोई लाभ नहीं मिल सका जिससे पीड़ित परिवार में काफी नाराजगी होने के चलते अपनी नदी में डूब मरी हुई दो बच्चियों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहा है। अब देखना यह है। कि मौके पर पहुंचे आला अधिकारी क्या उस पीड़ित परिवार को कैसे आश्वासित कर उन दोनों डेट बॉडी का पोस्टमार्टम करवाते हैं। इस दौरान घटना स्थल पर एसडीएम खड्डा व जटहा बाजार थानेदार के अलावे अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ