हाटा /कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व व क्षेत्रधिकारी कसया के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान के तहत बुधवार को 20 हजार के इनामी वांछित को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ,उप निरीक्षक चौकी इंचार्ज सुकरौली सुरेंद्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल आदित्य यादव ,रवि यादव विमलेश यादव चंदन भारती म०का०प्रियंका के साथ वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के प्रयास में क्षेत्र में भ्रमण पर थे ।
कि मुखबिर जरिए सूचना मिली कि एक गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित अभियुक्त कसया बस स्टैंड पर रामनयन जो काफी दिनों से फरार चल रहा है, वह बस स्टैंड पर खड़ा है सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौक़े पर पहुंच गए पुलिस को देखते ही वह भागने लगा तो पुलिस ने दौरा कर पकड़ लिया। पुलिस ने उसे विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
0 टिप्पणियाँ