खुलासा :पत्नी पर गलत नजर रखने वाले भाई की उसके ही सगे भाई ने बांका से काटकर की थी निर्मम हत्या

खुलासा :पत्नी पर गलत नजर रखने वाले भाई की उसके ही सगे भाई ने बांका से काटकर की थी निर्मम हत्या

 



सगा भाई ही निकला परविंदर का कातिल


पत्नी पर रखता था गलत नजर, बांका से काटकर उतारा मौत के घाट


परविंदर का हत्यारा सगा भाई मुखबिंदर सिंह गिरफ्तार, गुरुवार को हुई थी हत्या


 


शाहजहांपुर। पत्नी पर गलत नजर रखने वाले भाई की उसके ही सगे भाई ने बांका से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी। पुलिस ने परविंदर हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भाई को मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया।


        आपको बता दें कि थाना सिंधौली क्षेत्र के कटौल गांव के रहने वाले बीएससी के छात्र परविंदर सिंह पुत्र हरवंश की 17 सितम्बर को बांका से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हत्यारो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को उसके हत्यारे की जानकारी प्राप्त हुई। दरअसल परविंदर की हत्या करने वाला कोई दुश्मन नही बल्कि उसका ही अपना सगा भाई मुखबिंदर निकला। पुलिस की माने तो परविंदर की अपनी भाभी पर नजर खराब थी। भाभी का अश्लील वीडियो बनाकर वह ब्लैकमेल कर रहा था। इसी बात से खफा मुखबिंदर ने अपने भाई को ही ठिकाने लगाने की योजना बनाई और 17 सितम्बर की रात को छत पर सोते समय उसने अपने भाई परविंदर की गर्दन पर बांका से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मुखबिंदर को उमरिया पुलिया के पास से धर दबोचा साथ ही आलाकत्ल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ