राजी चौराहा-बहराइच। जिले मे लगातार हो रहे हत्याओ का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है हरदी थाना अन्तर्गत के रविवार की देर रात खेत में मड़ई मे फसल की रखवाली कर रहे वृद्ध की गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
हरदी थाना क्षेत्र के नथुवापुर निवासी (75) नंकुन्ना गांव के बाहर खेत मे मड़ई डालकर रह रहे थे। देर रात हमलावर ने बांके से हमला गर्दन व चेहरे पर कई वार किए। शोर सुनकर सूचना पाकर पहुंचे आसपास के लोग पहुंचे। गंभीर हालत में वृद्ध को उपचार के लिए सीएचसी ले गए, जहां वृद्ध ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आरपी यादव मौके पर पहुचे।
एसओ श्री यादव ने बताया कि रविवार को वृद्ध की हत्यारोपी कुछ कहासुनी हुई थी। हत्यारोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। एसओ ने बताया कि हत्यारोपी सूरज पुत्र चंद्रशेखर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। फिलहाल ताबड़तोड़ हो रही हत्या की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत है। तीन दिन पूर्व रमपुरवा में भी जमीनी विवाद को लेकर वृद्ध की हत्या कर दी गई थी तथा जरवल मे भी एक वृद्ध की हत्या हुई थी।
0 टिप्पणियाँ