शाहजहांपुर। जरायम की दुनिया में रहकर करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले बदमाशों पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो चुकी है। शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक एस. आनंद के नेतृत्व में लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर उनकी संपत्ति जप्त की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने एक गैंगस्टर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसकी एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जप्त कर ली। पुलिस की इस कार्यवाही से माफियाओं और अपराधियों में खलबली मची हुई है।
तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम खनपुरा का रहने वाला सर्वेश पुत्र बैजनाथ पर जैतीपुर, कटरा और तिलहर में अलग अलग मुकदमे दर्ज थे। उसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्यवाही की जा चुकी हैं। सर्वेश के द्वारा अपराध के दुनिया में रहकर एक करोड़ दस लाख 60 हजार की संपत्ति इकट्ठा की गई थीं। जुर्म की दुनिया में रहकर इकट्ठा की गई सम्पति को जब्त करने के लिए सीओ तिलहर के साथ जैतीपुर, कटरा और तिलहर की पुलिस टीम ने मिलकर कार्यवाही की। पुलिस ने उसकी दुकान, प्लाट, मकान के साथ उसका ट्रेक्टर, बाइक और कार को जब्त करते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया। एक गैंगेस्टर के खिलाफ हुई इस बड़ी कार्यवाही को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थी। पुलिस टीम भी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। पुलिस टीम ने सर्वेश की संपत्ति पर प्रशासन का बोर्ड भी लगा दिया। ऐसी बड़ी कार्यवाही से जिले के बड़े बड़े माफिया और गैंगेस्टरो में हड़कम्प मचा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ