सतर्कता और सावधानी के साथ करें अपने कार्य दायित्वो का निष्पादन : नोडल अधिकारी
लखीमपुर खीरी :सोमवार को शासन से नामित नोडल अधिकारी आईएएस मनीष कुमार वर्मा ने कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन की वास्तविकता का स्थलीय सत्यापन करने के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर सी अग्रवाल को निर्देशित किया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी काफी चरम पर है। इसलिए पूरे चिकित्सालय परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में बिना मास्क के मरीज एवं उनके तीमारदारों की नो एंट्री की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि चिकित्सक सतर्कता और सावधानी के साथ ही अपनी कार्य दायित्वों को निष्पादित करें।
उन्होंने कहा कि मरीजों के मध्य भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक प्रभावी व्यवस्था बनाते हुए उसे अमल में लाया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में लोगों की जागरूकता हेतु बराबर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम क्रियाशील रहे यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ