कारागार में एक भी कोरोना संक्रमित कैदी हवालाती व सजायाफ्ता नहीं है।
कोरोना संक्रमित पाये गये सभी हवालाती है तथा अस्थायी जेल में बंद हैं।
एटा -जनपद स्थित जिला कारागार में आज दस कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया। जेल अधीक्षक पी पी सिंह ने बताया कि जिला कारागार पूर्णतः सुरक्षित है। कारागार में एक भी कोरोना संक्रमित कैदी हवालाती व सजायाफ्ता नहीं है। कोरोना संक्रमित पाये गये सभी हवालाती है तथा अस्थायी जेल में बंद हैं। सभी 73 हवालातियों का आर टी पी सी आर टैस्ट चार दिन पहले कराया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट कल प्राप्त हुई है। जिसमें पांच हवालाती संक्रमित पाए गए। उसके बाद ऐहतियात के तौर पर 80 हवालातियों का फिर से टेस्ट कराया गया। जो जिला चिकित्सालय एटा में एंटीजन टेस्ट किया गया। उसमें दस लोगों को संक्रमित पाया गया। उसके बाद 80 में से 70 लोगों को टैस्ट के बाद निगेटिव पाये जाने के बाद मुख्य जिला कारागार में दाखिल किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी अरविन्द गर्ग ने बताया कि एटा के अस्थाई कारागार में बीते 24 घंटों में विभिन्न क्षेत्रों से आए 90 लोगों में से 15 बंदी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को एल टू होस्पीटल बागवाला व एल वन चुरथरा में भर्ती कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ