राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा "अपराध की रोकथाम एंव अपराधियों की गिरफ्तारी" हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18-09-2020 को श्री राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़ मय टीम एवं उ0नि0 पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी एसओजी0 मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 245/2020 धारा 406, 420 भादवि0 में वांछित अभियुक्त सफीक पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम बोहली थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर आदि 03 नफर अभियुक्तगण को सिसवां बोहली मार्ग, रेलवे क्रासिंग से समय प्रातः 04:35 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के पास से रु0 700000 नगद, घटना में प्रयोग की गयी 01 अदद टाटा अऱिया कार रजि0 नं0 UP14 BB 5560 व 01 अदद मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP55 AC 2398 (दोनो नं0 बदला हुआ), एवं 04 अदद मोबाइल बरामद हुआ । कार का सही नं0 UP14 BP 5560 व मोटरसाइकिल का सही नं0 UP55 AB 2398 है । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 467,468,471 भादवि0 की वृद्धि कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विवरण बरामदगी
01- रु0 700000 (सात लाख) नगद ।
02- 01 अदद टाटा अरिया कार रजि0 नं0 UP14 BB 5560(नं0 बदला हुआ) ।
03- 01 अदद मोटरसाइकिल रजि0 नं0 UP55 AC 2398 (नं0 बदला हुआ) ।
04- 04 अदद मोबाइल (भिन्न-भिन्न कंपनियों का) ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
01- सफीक पुत्र स्व0 सद्दीक निवासी ग्राम-बोहली थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- रफीक पुत्र गुलाम हुसैन निवासी बोहली थाना शोहरतगढ़, जनपद-सिद्धार्थनगर ।
03- गुड्डू उर्फ हमीदुर्रहमान पुत्र अब्दुल मतीन निवासी ग्राम-अहिरौली टोला तुलसियापुर, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर (हाल मुकाम-सिसवा बाज़ार थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01- राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- उप निरीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
03- आरक्षी वीरेन्द्र त्रिपाठी, एस0ओ0जी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
04- आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी, सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
05- आरक्षी विवेक कुमार मिश्र, सर्विलांस टीम सिद्धार्थनगर ।
06- आरक्षी अवनीश कुमार सिंह, एसओजी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
07- आरक्षी पवन कुमार तिवारी, एसओजी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
08- आरक्षी अखिलेश यादव, एसओजी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
09- आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा, एसओजी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
10- आनन्द प्रकाश यादव, एसओजी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
11- आरक्षी राजीव शुक्ला, एसओजी0 टीम सिद्धार्थनगर ।
12- आरक्षी रमाशंकर यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
13- आरक्षी शरद यादव, थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
उक्त सराहनीय कार्य करने पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा नकद पुरस्कार रु 20,000/- से पुरस्कृत किया गया ।
0 टिप्पणियाँ