गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके की रामपार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में एक युवक ने अपनी विधवा सास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मृतका की शादीशुदा बेटी गत करीब एक वर्ष से अपने पति से अलग रह रही थी, जिसे लेकर दामाद नाराज था। बुधवार शाम युवक ने सास को अपने घर बुला लिया और उसे घर के पास ही खाली प्लॉट में चाकू से गोदकर मार डाला।मूलरूप से दिल्ली के भजनपुरा की रहने वाली रजनी 45 पत्नी स्व. राजवीर गत करीब आठ वर्षों से लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाने की रामपार्क एक्सटेंशन कॉलोनी में रह रही थी। वह ट्रॉनिका सिटी की एक गारमेंटस फैक्ट्री में काम करती थी। उसके चार बेटियां और एक बेटा है। उसकी बड़ी दो बेटियों मनीषा और शिवानी की शादी हो चुकी है, जबकि भावना (18), वंशिका (16) व सबसे छोटा बेटा कृष्णा (10) घर में ही रहते हैं। शिवानी ने करीब आठ वर्ष पूर्व कॉलोनी में ही रहने वाले मांगे से प्रेम विवाह किया था और उसके दो बच्चे हैं।वंशिका ने बताया कि उसकी बड़ी बहन शिवानी का अपने पति मांगेराम से झगड़ा हो गया था। इसके चलते गत करीब एक वर्ष से वह जीजा से अलग भोपुरा में रह रही है।वंशिका ने बताया कि बुधवार शाम जीजा मांगेराम ने उसकी मां को बात करने के बहाने अपने घर बुलाया था। वह मां के साथ शाम करीब पांच बजे जीजा के घर गई थी। इसी दौरान उसके जीजा ने उसकी मां को घर के बाहर धक्का देकर खाली प्लॉट में गिरा दिया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा। उसने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। उसकी बड़ी बहन भावना एक पडोसन की मदद से घायल मां को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ