सुलतानपुर: ग्राम पंचायत में।उत्कृष्ट कार्य करने वाली दो महिला ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व सदर विधायक सीताराम वर्मा ने सम्मानित किया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित के लिए केंद्र सरकार ने दोनों ग्राम प्रधानों को चयनित किया था।
सदर विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि मेरे सदर (जयसिंहपुर) विधानसभा क्षेत्र के मोतिगरपुर ब्लॉक के दियरा ग्राम पंचायत सुनीता गुप्ता व हरसायननाग़ापुर की ग्राम प्रधान कमला वर्मा को प्रशस्ति केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से भेजा शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेजा गया था। केंद्र सरकार की ओर से ग्राम प्रधानों का प्रोत्साहन उनका मनोबल बढ़ाएगा।
0 टिप्पणियाँ