बहराइच: बलहा विधायक सरोज सोनकर ने शनिवार को गायघाट मंडल के पकड़िया दीवान गांव में शहाबुद्दीन बीडीसी की बाग में चौपाल लगाई | इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया | ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया | विधायक सरोज सोनकर ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया | उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की है | गरीबों को योजनाओं से वंचित होने नहीं दिया जाएगा | हर गरीब को योजना का लाभ जरूर मिलेगा, प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ बढ़ चढ़कर लेने की अपील की | इस मौके पर मंडल अध्यक्ष तिलकराम राजपूत, बूथ अध्यक्ष राकेश यादव, राजेश यादव, अवधेश कुमार, सतपाल सिंह व काफी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन शालिक राम ने किया |
0 टिप्पणियाँ