रूपईडीहा-बहराइच:सशस्त्र सीमा बल के 42वी वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि निबिया बीओपी व रुपईडीहा बीओपी पर तैनात जवानों की संयुक्त गश्ती टीम ने सीमा पार तस्करी कर ले जाये जा रहे कंट्रा बैंड आइटम को बरामद किया है पिलर संख्या 651/05 के पास दो व्यक्ति भारतीय सीमा से नेपाल सीमा की तरफ जाते हुए दिखाई दिए संदेह होने पर उनको रुकने का इशारा किया गया| तलाशी लेने पर उनके पास बोरों में कंट्रा बैंड आइटम बरामद हुए| ड्यूटी पर तैनात सहायक कमांडेंट एलके गरबा ने बताया कि बरामद कंट्रा बैंड आइटम की कीमत सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा ने 31513 रुपये आंकी है पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान निजामुद्दीन पुत्र असगर अली व खन्नू पुत्र तलाब अली निवासी बरथनवा थाना रुपईडीहा के बताए जा रहे हैं इन्हें पकड़ने में सशस्त्र सीमा बल के सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, नंदन राम, मुख्य आरक्षी संजय जयसवाल,आरक्षी राज कमल निषाद, आरक्षी सुमित कुमार शर्मा शामिल रहे। पकड़े गए समान व व्यक्तियों को सीमा शुल्क चौकी रुपईडीहा के सुपुर्द कर दिया गया है जहां इनपर 1962 एक्ट के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
0 टिप्पणियाँ