बलरामपुर:एमएलके पी जी कॉलेज बलरामपुर के एनसीसी की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट के समापन अवसर पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 51 वीं बटालियन एन सी सी से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। विदित हो कि 15 अगस्त से 14 सिंतबर तक ग्रुप हेडक्वॉर्टर के निर्देश पर बटालियन के तत्वावधान में फिट इंडिया मूवमेंट का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कैडेटों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम स्लोगन ,निबंध लेखन, पेंटिंग, योगाभ्यास,वेबिनार सहित कई रचनात्मक ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सोमवार को ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए एम एल के महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां कैडेटों की प्रतिभाएं निखरती हैं वहीं आज के वैश्विक महामारी के इस दौर में युवाओं को हताशा व निराशा के वातावरण से दूर रखने में एक सार्थक प्रयास है। महाविद्यालय के केयर टेकर ऑफिसर डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने प्राचार्य डॉ सिंह का स्वागत करते हुए बटालियन के कंमांडिंग ऑफिसर कर्नल विकास गोस्वामी,एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत द्विवेदी,सूबेदार मेजर संतोष कुमार व सूबेदार कुलवीर सिंह के साथ-साथ कैडेटों के द्वारा मिले सहयोग पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में बटालियन से जुड़े कई कॉलेजों के लगभग 100 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया जिन्हें ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सीनियर अंडर ऑफिसर शिवम दीक्षित, अंडर ऑफिसर अमित मिश्रा, सचिन पाठक,आक्रोश,मार्कण्डेय,उज्ज्वल, सरिता यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ