एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में हुई समीक्षा बैठक, कन्ट्रोलरूम में प्राप्त शिकायतों के प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया जाए:जिलाधिकारी 

एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में हुई समीक्षा बैठक, कन्ट्रोलरूम में प्राप्त शिकायतों के प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया जाए:जिलाधिकारी 


एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती के कोविड संक्रमित होने के उपरान्त आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ जीएस प्रियदर्शी के आदेशानुसार जनपद में प्रशासनिक कार्याें के अनुश्रवण एवं कोविड संबंधित कार्याें की निरंतरता बढ़ाने हेतु भेजी गईं डा0 कंचन सरन आईएएस अपर आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ ने कलक्ट्रेट स्थिल एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग एवं कन्ट्रोलरूम में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्हांेने कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों एवं एलवन अस्पताल चुरथरा एवं बागवाला में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी सघन मॉनिटरिंग की जाए। कन्ट्रोलरूम में प्राप्त शिकायतों के प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया जाए। कार्यालयों में समय से सैनिटाइजेशन होना चाहिए, इसके साथ ही कोविड संक्रमित केस मिलने के उपरांत उस क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग हेतु लगाई गई लगाई गई आरआरटी टीमों द्वारा घर-घर जाकर सघन चैकिंग की जाए। चैकिंग के उपरान्त जो भी व्यक्ति संदिग्ध पाए जाएं, उनकी समय से कोविड की जांच हेतु सेंपलिंग कराई जाए। आरआरटी टीमों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए, होम आइसोलेट मरीज हर हाल में स्वास्थ्य विभाग के होम आइसोलेशन एप का प्रयोग करें। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम द्वारा घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए। जिन स्थानों पर अधिक भीड़ एकत्रित होती है, उन स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए।बैठक में प्रभारी एडीएम प्रशासन/वित्त एवं राजस्व सतीश पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार गर्ग, एसडीएम सदर अबुल कलाम, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, एसीएमओ डॉ राम सिंह, डॉ आरएन गुप्ता, डीपीओ संजय सिंह, समस्त एमओआईसी सहित कन्ट्रोलरूम में तैनात कर्मचारीगण आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ