उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में एक माह से फोन करके परेशान करके ब्यूटी पार्लर संचालिका को परेशान कर रहे शोहदे ने बात करने पर ब्यूटी पार्लर फूंकने की धमकी दी है। देवरिया के रहने वाले आरोपित ने तीन सितंबर को साथियों संग ब्यूटी पार्लर पर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस को सूचना देने पर फरार हो गया। ब्यूटी पार्लर संचालिका ने झंगहा थाने पहुंच आरोपित के खिलाफ तहरीर दी।झंगहा क्षेत्र की रहने वाली युवती क्षेत्र के माईधीया में ब्यूटी पार्लर चलाती है। देवरिया जिले के असनहर गांव का रहने वाला अक्षय कुमार निषाद एक माह से उसके मोबाइल पर कॉल करके बात करने का दबाव बना रहा है। ब्लाक करने पर दूसरे नंबर से फोन करता है।
तीन सितंबर की शाम पांच बजे अपने छह साथियों के साथ अक्षय ब्यूटी पार्लर पर पहुंच गया और अंदर घुसने का प्रयास करने लगा।शोहदे की इस हरकत से भयभीत युवती ने दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम और अपने भाई को फोन से सूचना दी। भाई पहुंचा तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देने लगा पुलिस के पहुंचने पर अपने साथियों के साथ बाइकों से फरार हो गया। थानाध्यक्ष झंगहा बीबी राजभर ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है।
0 टिप्पणियाँ