लखीमपुर खीरी:मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने कोविड-19 के दृष्टिगत निर्गत दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 15 सितंबर 2020 को तहसील गोला गोकर्ण नाथ में उनकी अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन गोला की कृषि उत्पादन मंडी समिति के शेड नंबर 3 में आयोजित किया जाएगा। वही तहसील धौरहरा में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा।
इसी के साथ अन्य सभी तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ