डाक घर में शुरू हुआ आधार कार्ड संशोधन का कार्य

डाक घर में शुरू हुआ आधार कार्ड संशोधन का कार्य


मैगलजंग खीरी:मैगलगंज डाक घर में शुरू हुआ आधार कार्ड संशोधन का कार्य प्रत्येक दिन नियमित तरीके से बीस लोगों को दिया जाता है टोकन हर दिन बीस आधार कार्ड का होता है संशोधन निर्धारित शुल्क पर ही किया जाता है संशोधन आधार कार्ड संशोधन या आधार कार्ड बनवाना हो तो डाक घर मैगलगंज से सम्पर्क कर सकते हैं


अब आधार कार्ड को लेकर नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर आधार कार्ड बनवाने के बाद रसीद में दिया गया शुल्क ही भुगतान करें 


यदि कोई कर्मचारी आपसे अधिक पैसा ले रहा है तो पोस्ट मास्टर से करें तत्काल शिकायत किसी भी कर्मचारी को अधिक पैसे का न करें भुगतान निर्धारित शुल्क पर ही संशोधन करवाया जाता है आधार कार्ड


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ