बहराइच| मिहींपुरवा कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग चौराहे पर बुधवार की देर रात चोरों ने भारी बारिश व अंधेरे का फायदा उठा परचून की दुकान में सेंध काट नगदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया | सुबह सेंध कटा देख पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने पर दुकान मालिक को चोरी की घटना की जानकारी हो सकी | पीड़ित तथा कस्बे वासियों द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार मिश्रा सहित मोतीपुर पुलिस टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया |
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मिहींपुरवा कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग चौराह स्थित विजय पोरवाल पुत्र स्वामी दयाल पोरवाल की परचून की दुकान पुरवार किराना स्टोर में बुधवार रात दुकान की पीछे की दीवाल में सेंध काट दरवाजा खोल अंदर घुसे चोरों ने दुकान के गल्ले में रखे फुटकर सिक्के सहित लगभग 20 हजार की नगदी व खाने-पीने के मेवा मसाला सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया | पीड़ित के पड़ोस में स्थित होटल व्यवसाई शंकर मौर्य ने सुबह होटल खोलने के बाद बगल में हुई चोरी की घटना की जानकारी पीड़ित को दी | घटना के संबंध में पूछे जाने पर मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी | जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा | पीड़ित व्यवसाई विजय पोरवाल सहित स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि लगभग 1 सप्ताह पूर्व पास स्थित ही बालाजी मेडिकल स्टोर में भी सेंध लगाकर चोरों ने दुकान में रखा इनवर्टर बैटरी व नगदी उठा ले गए थे | लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से हम व्यापारियों में दहशत बढ़ती जा रही है |
0 टिप्पणियाँ