बुजुर्ग पिता की दबंगो ने कमरे में घुसकर सिर पर तमंचा की बट और लाठी,डंडों से जमकर बे-रहमी से की पिटाई 

बुजुर्ग पिता की दबंगो ने कमरे में घुसकर सिर पर तमंचा की बट और लाठी,डंडों से जमकर बे-रहमी से की पिटाई 


एटा- उत्तरप्रदेश में दबंगो का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है ताजा मामला जनपद एटा का है जहाँ जेल में बन्द बेटों की पैरवी कर रहे है एक बुजुर्ग पिता की दबंगो ने खेत पर लगी समर के कमरे में घुसकर सिर पर तमंचा की बट और लाठी,डंडों से जमकर बे-रहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है,जिससे वो गंभीर घायल हो गए,वही परिजनों ने घायल को अस्पताल में एडमिट किया गया जहा चिकत्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। वही पीड़ित परिजनों ने दबंग आरोपियों के खिलाफ एटा एसएसपी कार्यालय पहुँचकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है, वही एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने हालत को गंभीर देख एसएचओ जलेसर सुभाष कठेरिया को आरोपियों के खिलाफ मुक़दम्मा दर्ज कर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है। आपको बता दें कि ये पूरा मामला थाना जलेसर क्षेत्र के ऊँचा गाँव का है जहाँ परिवार के ही दबंग लोगों ने मामूली घरेलू विवाद को लेकर उनके दोनों लड़कों को झूठा फंसाकर 1 माह पूर्व जेल भिजवा दिया था और जेल में बंद पिता जब अपने बेटों की जमानत की पैरवी कर रहा था उसी को लेकर इन तीनोँ दबंगों लालू,विक्की,अमित शाह ने बुजुर्ग पिता को खेत मे समर पर घेर कर उनकी पैरवी ना करने को कहा उनके मना करने पर बुजुर्ग पिता प्रेमपाल शाह के ऊपर तमंचा की बटों और लाठी,डंडों से हमला करके जमकर पिटाई की जिससे वो गंभीर घायल हो गए और ये दबंग पुलिस कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए,वही परिजनों ने उन्हें घायलावस्था में अस्पताल में एडमिट कराया जहाँ चिकत्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रैफर करते हुए उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही पीड़ित परिजन थाने गए लेकिन पुलिस की शिथिलता के चलते इन तीनो दबंग आरोपियों लालू,विक्की,अमित पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से दबंगो के होशले अभी भी बुलंद है, घायल और उनके परिजनों को ये दबंग अभी भी जान से मारने की धमकी दे रहे है, वही अब देखने की बात होगी कि इन दंबग गुंडों पर थाना पुलिस कब तक कार्यवाही करती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ