किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार - एकेश
एटा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को बिजली न मिलने से हो रही फसल बर्बादी से गुस्साये किसानों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष एकेश लोधी के नेतृत्व में रोड जाम कर दिया | जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर मौके पर पहुचे और उन्होंने किसान और कांग्रेसी नेताओं को समस्याओं के निदान का भरोसा देकर जाम खुलवाया | बतादें कि किसान सम्बन्धी समस्याओं को लेकर मिर्जापुर सई, नगला भजुआ, रायगढ़, वृन्दावन, कुरीना, दौलतपुर, निधौली खुर्द आदि कई गांवों के आक्रोशित किसानों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष एकेश लोधी के साथ मिलकर एटा मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर शिकोहाबाद हाईवे पर जाम लगाया और अपनी मांगों से सम्बन्धित नारेवाजी की । जाम के दौरान एटा जिला कांग्रेस अध्यक्ष एकेश लोधी ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के साथ में सौतेला व्यवहार कर रही है, किसानों को फसलों का उचित मूल्य बिजली और पानी नहीं दिया जा रहा जिससे किसान आत्म हत्या को मजबूर हैं |कहा कि एटा जनपद में ही बड़ी संख्या में किसानों की फसल बर्बाद हो रही है जिससे किसानों में भारी गुस्सा हैं | आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही किसानों की हितैषी रही हैं और किसानों के साथ की जा रही सरकार की अनदेखी और सोतेलेपन को बर्दाश्त नहीं करेंगे | चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेसी धरना प्रदर्शन करके किसानों की आवाज उठायेंगे | जाम की जानकारी पर पहुचे एसडीएम सदर अबुल कलाम, विभाग बिजली अधिकारियों ने किसानों की पीड़ा को सुना और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया | इस दौरान प्रतिहार संदीप राजपूत, शैलेंद्र गुमानपुर किशोरीलाल पूर्व प्रधान सत्य देव, पूर्व प्रधान भरतोली,रिंकू , लवकुश , कमल सिंह ,भारत सिंह, नेकसे लाल, विसराम सिंह,दुरबीन सिंह पुत्र धनपाल सिंह राधेश्याम, बिजेन्द्र, शैलेन्द्र, श्यामवीर सिंह सहित गुमानपुर, चपरई, नगला भजुआ, हैदरपुर कुरीना बाक्लपुर, मनसुखपुर भरतोली, निधौली खुर्द, रामगढ घुटलई आदि गाँव के किसान मोजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ