भैंस को पानी पिलाने गये 16 वर्षीय युवक को चम्बल नदी में मगरमच्छ ने बनाया अपना निवाला

भैंस को पानी पिलाने गये 16 वर्षीय युवक को चम्बल नदी में मगरमच्छ ने बनाया अपना निवाला


भरेह (इटावा) : बीहडांचल क्षेत्र के थाना भरेह के ग्राम हरपुरा महुआसूडा घाट पर चम्बल नदी के किनारे मगरमच्छ ने पूर्व प्रधान के 16 वर्षीय अनुज को नदी में भैंस को पानी पिलाते समय पानी मे ही खींच लिया। जानकारी के मुताबिक बीहडांचल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरपुरा निवासी अनुज पुत्र महिपाल सिंह उम्र लगभग 16 वर्ष नदी पर अपनी भैंस को पानी पिलाने गया था। उसी समय मगरमच्छ ने अनुज को गहरे पानी में ही खीच लिया। सूचना मिलते ही चकरनगर के उपजिलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्रा एवं चकरनगर क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह भरेह थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह के साथ घटना पहुंचे। 


चकरनगर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बच्चे को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन बच्चे की लाश अभी तक नहीं मिल सकी है। सेंचुरी विभाग की टीम भी हमारे साथ शव की खोजबीन में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ