रूपईडीहा(बहराइच)। भारत नेपाल सीमा पर स्थित सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी की सीमा चौकी रूपईडीहा में नेपाल के जिला बांके एसपी ओम बहादुर राना व अन्य अधिकारियों के साथ वर्तमान स्थिति को लेकर समन्वय बैठक की गयी।
कमांडेंट प्रवीण कुमार ने सीमा पर स्थिति ऑल इज वेल बताया और कहा लॉकडाउन के बाद से ही सीमाएं सील हैं। दोनों देशाें के संबंध बेहतर हैं और सीमा पर स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य हैं । दोनों देशाें की ओर से समन्वय स्थापित कर आपस में बेहतर संबंध बनाये रखने तथा सीमा पर असमाजिक तत्वों की गतिविधियाें पर लगाम लगाने काे लेकर सहयोग की चर्चा की गई।
अनाधिकृत तरीके से कोई भी सीमा पार नहीं कर सकता, विशेष परिस्थिति में दोनों तरफ वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना के बाद किसी को आने-जाने की अनुमति दी जा सकती है। बैठक में नेपाल के आर्म्ड पुलिस फोर्स अधीक्षक अशोक बम, इंस्पेक्टर एपीएफ जीवन लाल बूढ़ा, निरीक्षक नेपाल प्रहरी हिडेश कुमार सापकोटा, उप निरीक्षक इलाका प्रहरी कार्यालय जमुनहा इंचार्ज विष्णु गिरी तथा एसएसबी की तरफ से सहायक कमांडेंट लालजी गरबा ,इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ