बलरामपुर:क्षेत्रीय अध्यक्ष (अवध क्षेत्र) शेष नारायण मिश्रा के नवदायित्व उपरांत बलरामपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व सांसद दद्न मिश्रा, सदर विधायक पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ पशुक्ला, गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह 'शैलू', पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष कुसुम चौहान, जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह, दया राम प्रजापति, रमेश जायसवाल, जिला महामंत्री रवि मिश्रा, वरूण सिंह, वंदना पासवान, प्रदेश परिषद सदस्य विनय प्रकाश त्रिपाठी, जगदम्बा सोनकर, अनूप गुप्ता आदि पार्टी पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों, प्रभारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू' द्वारा सभी पार्टी पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारियों व उपस्थित कार्यकर्ताओं का परिचय दिया गया ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए गैसड़ी विधायक शैलेश सिंह 'शैलू' ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है अवध क्षेत्र को आगे ले जाने में क्षेत्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में हम कोई कसर नही छोड़ेंगे । तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाती है सामान्य कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जाता है क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री मिश्रा हम लोगों के बीच के ही है आपके मार्गदर्शन में हम सभी पार्टी को नई ऊचाई पर ले जायेंगे। सदर विधायक पल्टूराम ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि अपने बीच का क्षेत्रीय अध्यक्ष पा कर बहूत खुशी हो रही है गोंडा जैसे जनपद में आपने पार्टी को खड़ा किया आपके दिशा निर्देशन में अवध क्षेत्र में हम सभी 2022 का चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र शेष नरायण मिश्रा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन वंदन करते हुए कहा कि जनपद बलरामपुर की धरती अटल जी की कर्म भूमि रही है । यहा पर मै आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूँ । अवध क्षेत्र क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली विधानसभा की 80 सीटे उत्तर प्रदेश के चुनाव की भूमिका तय करती है हमें इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों में 80 की 80 सीटें जीतकर एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है । विपक्ष सिर्फ समाज को तोड़ने वाली राजनीति कर रहा है ।
कोरोना महामारी के दौरान जब दूसरी पार्टियों के सोशलमीडिया पर बयानबाजी कर रहे थे तब भाजपा के कार्यकर्ता अपनी जान पर खेल कर प्रवासियों जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद कर रहे थे । इस दौरान लोगों की सेवा करते हुए हमारे कई कार्यकर्ताओं का शरीर भी शांत हो गया उनके परिवार जनों के प्रति हमारी संवेदना है । सभी को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम अपने किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं करेंगे । आप सभी कार्यकर्ता विपक्ष के षड्यंत्र का मुह तोड़ जवाब दे। प्रदेश महामंत्री, कुशल संगठनकर्ता सुनील बंसल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा जनपद के बिजेलेश्वरी देवी मंदिर और शक्ति पीठ देवी पाटन मंदिर पर पूजा अर्चना करके उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की वि।
दित हो कि क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करनें से पहले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष गोंडा एवं कुशल संगठनकर्ता के रूप में क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा का एक सुनहरा राजनीतिक इतिहास रहा है, अपनें सरल स्वभाव एवं सुलभ व्यक्तित्व की वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आपको एक विशेष स्थान प्राप्त है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने क्षेत्रीय अध्यक्ष का स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री वरूण सिंह ने किया ।
0 टिप्पणियाँ