राजीचौराहा (बहराइच)। हरदी थाना क्षेत्र के कटाईघाट के पास मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ़्तार बाइक ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगने से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगो ने एम्बुलेंस व पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी। विष्णूपुरवा गरेठी निवासी छंगा लाल पुत्र होली अपनी साइकिल से राजी चौराहा बाजार जा रहा था तभी मैकूपुरवा की तरफ से आ रही तेज रफ़्तार UP 34 M 8088 बाइक ने साइकिल सवार बुजुर्ग छंगा लाल को जोरदार ठोकर मार दी और चालक बाइक छोड़ मौके से फरार हो गया। बाइक को स्थानीय लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया है। बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग छंगा को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी पहुंचाया जहां बुजुर्ग की हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ