बाढ़ के चपेट में आने से फसलें तबाह और जीवन अस्त व्यस्त

बाढ़ के चपेट में आने से फसलें तबाह और जीवन अस्त व्यस्त


बिहार: पश्चिम चम्पारण को पश्चिम चम्पारण बगहा चौतरवा मसान नदी में बाढ आने से ग्राम पंचायत सलहा बरियारवा के ग्राम झार महुई अजमल नगर और तमकुही में पानी घुस गया है। बाढ के चपेट में आने से फसलें तबाह और जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मसान नदी का भीषण कटाव जारी है। गांव में बाढ घुसने से जनता भैभीत हो गए है। साथ ही रायबारी महुवा के मोरवा टोला गांव के पास मसान नदी का भीषण कटाव जारी है। और मसान नदी के धारा में हरी नगर ग्रिड से बगहा अनुमंडल को बिजली सप्लाई पोल मसान नदी में विलीन हो गया है।


धान की फसल जो इस वक़्त रेडा लिया है। वह बाढ की पानी से बरबाद हो रही है। ग्राम झरमहुुई के रफी अहमद समाज सेवी पूर्व सरपंच नजरे इमाम बाढ बचाव संघर्ष समिति के अध्यक्ष खलीक कुरैशी जय प्रकाश नारायण पांडेय उर्फ़ दिनमान पांडेय ओम प्रकाश कुशवाहा उपेन्द्र कुशवाहा एहसान अंसारी डाक्टर सोहन राम डाक्टर हकीम एजाज़ अहमद शाहनवाज़ अहमद आदि ने मसान नदी के विभीषिका और दंश से बचाने हेतु राय बारी माहुआ के रामनगर को जाने वाले नहर पूल से बहूअरी मसान नदी पूल तक गाईड बांध की सरकार से मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ