रामनगरी पहुंचे भाजपा सांसद रवि किशन ने सरयू स्नान करने के बाद रामलला और हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किया. उनके साथ कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक भी मौजूद रहे. इस मौके पर रवि किशन ने कहा कि वे अयोध्या में होने वाली भव्य रामलीला में भरत की भूमिका में होंगे. गौरतलब है भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा कि अयोध्या में 17 अक्टूबर को भव्य रामलीला आयोजित की जाएगी। जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि वे रामलीला में भरत की भूमिका में होंगे
सांसद रवि किशन ने कहा कि आज राम जी की धरती पर आकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं जिस मंदिर के निर्माण के लिए लाखो कारसेवकों ने अपना बलिदान दिया संघ और भारतीय जनता पार्टी हमेशा उस मंदिर के लिए लड़ाई लड़ी मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के परम पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का धन्यवाद देना चाहता हूं मुझे गर्व है कि मैं गोरखपुर यानी गोरक्ष नगरी का सांसद हूं और आज मैंने अयोध्या नगरी में राम लला का दर्शन किया हनुमानगढ़ी का दर्शन किया भरत कुंड का दर्शन किया यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है सरयू माता में आस्था की डुबकी लगाई और आज भगवान श्रीराम जी का आशीर्वाद लेने मैं भी गोरखपुर से अयोध्या पहुंचा तो मुझे एक अलग अनुभूति हुई आज नक्शा भी पास हो गया है जिसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है मेरे लिए सौभाग्य की बात है आगे सांसद ने कहा उस राम मंदिर का जिस राम मंदिर के लिए लाखों कार्य सेवकों ने बलिदान दिया है सैकड़ों साल की प्रतीक्षा अब समाप्त हो गई है मैं एक बार फिर से देश की श्रधेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के परम पूज्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कोटि-कोटि धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए सदैव प्रयास किया है आज मंदिर का नक्शा पास हुआ है इससे मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं खुद यहां मौजूद था
0 टिप्पणियाँ