संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक को थाना कोतवाली सदर पुलिस ने मुखविर की सूचना पर इन्द्रा मनोरंजन पार्क के पास जंगल से 03 व्यक्तियोः- 1.राजू रजवाडा उर्फ इकबाल पुत्र रेहान निवासी संकटा देवी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी 2.सुहेल उर्फ शीबू पुत्रशमशाद अली निवासी हाथीपुर थाना कोतवाली सदर खीरी 3.राजेन्द्र पुत्रसुन्दर लाल लोहार निवासी सुजानपुर थाना धौरहरा जिला खीरी को मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध रूप से निर्मित व अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्रों व शस्त्र बनाने के उपरकरणों की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। जिनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
बरामद शस्त्र फैक्ट्री का विवरण
1. एक अदद पिस्टल विदेशी मेड इन जापानमय 08 अदद कारतूस
2. तीन अदद तमंचे 315 बोर मय 22 अदद कारतूस
3. दो अद्धी व पौनी तमंचे 12 बोर मय 05 अदद कारतूस
4. बैरल 2 अदद 315 बोर,
5. बैरल 3 अदद 12 बोर,
6. हथौली बडी व छोटी एक-एक अदद,
7. आरी एक अदद,
8. सरसी एक अदद,
9. 2 अदद छेनी,
10. सुम्मी एक अदद,
11. रेती एक अदद,
12. प्लास पेचकस दो अदद
13. तिकोनी रेति एक अदद
14. स्प्रिंग छोटी 10 अदद
15. कील 15 अदद
16. निहाई लोहा एक अदद
17. हवा देने वाली मशीन एक अदद
0 टिप्पणियाँ