अनोखी लव स्टोरी: पुलिस के सामने दो लड़कियों ने रचाई आपस में शादी, घरवाले विरोध करते रहे,लेकिन......? 

अनोखी लव स्टोरी: पुलिस के सामने दो लड़कियों ने रचाई आपस में शादी, घरवाले विरोध करते रहे,लेकिन......? 


यूपी के कानपुर से भी सोमवार को दो लड़कियों की आपस में शादी करने का मामला सामने आया है. शादी के बाद एक लड़की के घर वालों ने उसके नाबालिग होने की शिकायत दर्ज कराई जबकि पति बनी लड़की के घर वालों ने पत्नी बनी लड़की के घर वालों ने उस पर गहने चोरी करके भागने का आरोप लगाया है.जानकारी के मुताबिक सोमवार बर्रा थाने में परिवारों के खिलाफ जाकर पुलिस ने दो लड़कियों की आपस में शादी कराई. इस शादी में पति बनी लड़की ने बताया कि पिछले एक साल से उन दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है. 25 अगस्त को दोनों ने बिठूर के एक मन्दिर में शादी कर ली थी। 


लेकिन परिवारों ने शादी को नही मानते हुए दोनों को अलग कर दिया. इसके बाद दोनों अपने घर से भाग कर घंटाघर के होटल में तीन बिताए. इसके बाद कानपुर देहात में कमरा लेकर रहने लगी.मालूम हो कि समलैंगिगक कानून को देश में इजाजत मिलने के बाद अब लोग खुल कर अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांध रहे. बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली ये दोनों लड़कियां एक दूसरे के पड़ोस में रहती थीं.बीते दिनों में पत्नी बनी लड़की के घर वालों ने बर्रा थाने में घर से जेवर लेकर भागने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी. इस पर पुलिस दोनों को थाने बुलाया था लेकिन दोनों की रजामंदी देखते हुए पुलिस ने थाने में ही वरमाला पहनाकर शादी करा दी. जिसके बाद पति बने लड़की घर वालों लड़की के नाबालिग होने की शिकायत दर्ज कराई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ