मितौली खीरी: थाना क्षेत्र मितौली के अंतर्गत ग्राम आलपुर के पश्चिम ओदारा मार्ग पर एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुंच कर मितौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय लखीमपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जैसा की विदित हो गांव के लोग जब अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तभी उनको रोड के किनारे एक शव दिखाई पड़ा पड़ा जिसकी जानकारी थाना अध्यक्ष मितौली को दी गई सूचना पाकर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गांव के लोगों से शव के बारे में जानकारी एकत्र की लोगों ने बताया।
इस के बारे में कोई जानकारी नहीं है थानाध्यक्ष मितौली ने गांव के लोगों की मदद से पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया जब शव मिलने की खबर हवा की तरह पड़ोसी गांवों में पहुंची तब पड़ोसी गांव के लोगों ने बताया की 16 सितंबर 2020 से मदनलाल निवासी ग्राम निमचेनी उम्र 29 साल लापता है यह शव उन्हीं का हो सकता है जब यह सूचना उनके घर वालों को मिली जिस पर परिवारी जन थाना आकर जानकारी प्राप्त की जानकारी के अनुसार शव मुन्नालाल का ही है बताय जा रहा है घरवालों को शव अभी देखने को नहीं मिला है जिससे स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है ।
0 टिप्पणियाँ