आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची हुई वेहोश

आकाशीय बिजली गिरने से बच्ची हुई वेहोश


यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव में आकाशीय विजली गिरने से तीन घरों की विजली गुल्ल हो गई,बोर्ड जल गए पंखे जल गए,घनश्याम ने बताया कि विजली आने से हमारा पैर सुन्न हो गया था,और हमारी बेटी विजली गिरने की भय से बेहोश हो गई थी ,छत का पटिया काला हो गया छत का ईंट टूट गया।


दूसरे पड़ोसी चिंता मणि व मान बहादुर की पत्नी उषा देवी ने बताया कि हम लोग बरामदे में बैठे थे कि अचानक तेज चमक के साथ विजली गिरी और घर की लाइट चली गई साथ ही हमारी नतनी पलक का हाथ काला हो गया लेकिन मालिस करने पर ठीक ही गया 


गलीमत रही कि कोई ज्यादा नुकसान नही हुआ जान माल की हानि नही हुई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ