आई टी सी की ओर से एक दिवसीय बैठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर संपन्न

आई टी सी की ओर से एक दिवसीय बैठक कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर संपन्न


 


कई ए आर पी शिक्षकों द्वारा बच्चों के भाषा व विषयों का ज्ञान बच्चों में कैसे हो विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं की गई


 


रघुराज सिंह की रिपोर्ट -


बीजपुर(सोनभद्र):मॉड्यूल उन्मुखीकरण शिक्षक संकुल जरहा एक दिवसीय बैठक/प्रशिक्षण विकास खंड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहा के संकुल प्रभारी एवं प्रधानाध्यपको को एकेडमिक रिसोर्स पर्शन विकास खंड म्योरपुर केके द्वारा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीजपुर पर बैठक किया गया।आई टी सी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण प्रारम्भ प्रार्थना एवं राष्ट्रगान से शुभारंभ किया गया।रजनीश कुमार श्रीवास्तव (ए. आर.पी)ने आधारशिला, ध्यानकर्षण एवं शिक्षण संग्रह मॉड्यूल पर चर्चा परिचर्चा किया।कक्षा 1 से 3 तक बच्चों में भाषा एवं गणित का विकास कैसे हो,मौखिक भाषा का विकास ,रिमेडियल टीचिंग तथा पाठ्य योजना किस प्रकार से बनाया जाय एवं समय प्रबन्धन पर विचार दिया।अखिलेश देव पांडेय(ए. आर.पी)द्वारा प्रेरणा लछ्य ,प्रेरणा सूची एवं प्रेरणा तालिका पर चर्चा किया गया।चर्चा के दौरान लर्निंग आउटकम,लर्निंग गैप एवं पाठ्यक्रम को विस्तार से बताया गया।विनोद कुमार पांडेय(ए. आर.पी)द्वारा कोविड 19 के दौरान विभागीय योजनाओं के अंतर्गत ई- पाठशाला-फेज-2,दीक्षा एप की स्थिति एवं प्रशिक्षण की स्तिथियो पर मार्गदर्शन दिया।शिक्षक संकुल प्रभारी अजय कुमार गुप्ता,विनोद दुबे एवम पंकज वैश्य द्वारा निर्धारित विद्यालयों के प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा किया।आई.सी.टी के माध्यम से विमलेश कुमार यादव सभी विषयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं के बीच रखा गया जो आकर्षक एवम रोचक रहा।संकुल प्रभारी द्वारा सभी ए. आर.पी एवमं प्रधानाध्यपको को आभार तथा सभी बच्चो के आधार पर प्रेरणा लछ्य को दक्षता का विकास अवश्य रूप से करेंगे।इस मौके पर गौरीशंकर, सावित्री देवी,मेघनाथ,श्यामलता,सुरेंद्र,रामसजीवन, आशारानी,सुमन वर्मा,कुसुम सिंह, व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीजपुर के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ