70 ग्राम पंचायतों वाली आबादी में किसानों को बिना बुलाए ही कर ली गई कृषक गोष्ठी

70 ग्राम पंचायतों वाली आबादी में किसानों को बिना बुलाए ही कर ली गई कृषक गोष्ठी

 



रूपईडीहा-बहराइच:कृषि विभाग ने गोष्ठी का आयोजन तो किया लेकिन 70 ग्राम पंचायतों वाली आबादी में किसानों को बिना बुलाए ही कर ली गई कृषक गोष्ठी। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा गांवों तक किसान गोष्ठी का प्रचार न करना वो इसलिए कि गोष्ठी का प्रचार सिर्फ अखबार में समाचार तक सिमट गया है। सरकार के निर्देश पर कृषक गोष्ठी हो रही है जिसका किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बुधवार को ब्लाक नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोरहिया में कृषक गोष्ठी हुई, जिसमें कृषि के साथ ही कई विभागों के कर्मी तो पहुंचे, लेकिन गोष्ठी में किसानो को नहीं बुलाया गया।


ऐसे में आयोजन कर्ताओं ने भी उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कर गोष्ठी निपटा ली। भारतीय किसान परिषद के मंडल अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही और किसानों तक सूचना न पहुंचने से राज्य सरकार और केंद्र की योजनाएं गांव के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच पा रही है। आपको बताते चले कि विकासखंड नवाबगंज से हैं जहां पर कृषि विभाग द्वारा कृषकों की एक गोष्ठी ग्राम पंचायत सोरहिया में आयोजित की गई जिसमें एक भी किसान सम्मिलित नहीं थे ना ही किसी को इसकी जानकारी दी गई थी किसानों का आरोप है की किसी भी ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य या किसी किसान को इसकी सूचना नहीं दी गई और कागजों पर ही गोष्ठी संपन्न करा दी गई जिससे किसानों में काफी रोष है भारतीय किसान परिषद के मंडल अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने एक शिकायती पत्र जिला अधिकारी को जांच के लिए भेजा है और संबंधित विभाग के खिलाफ कार्यवाही की अपेक्षा की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ