मितौली खीरी:पुलिस अभिरक्षा से फरार 15 हजार के इनामियाँ अभियुक्त को मितौली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर किया गिरिफ्तार ज्ञात हो कि गत 13 सितम्बर को थाना मितौली के आरक्षी राजकुमार व होमगार्ड राम प्रसाद द्वारा छेड़ छाड़ के आरोपी हीरालाल सेमरहिया निवासी को जिला मुख्यालय ले जाते समय मितौली नव निर्मित तहसील परिसर के समीप राजा लोने सिंह पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते समय होमगार्ड रामप्रसाद को चकमा देकर फरार हो गया था ,जिसकी सूचना पुलिस प्रमुख खीरी को मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक मितौली थाना आकर तत्काल आरक्षी व होमगार्ड के विरुद्ध पुलिस लापरवाही के सम्बंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा फरार अभियुक्त हीरालाल की गिरिफ्तारी के क्रम में 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था । थाना प्रभारी अनिल कुमार सैनी ने चप्पे चप्पे पर पुलिस व अपने गुप्तचर लगा दिए थे जिससे जिसके 24 घण्टे के अंदर अभियुक्त को गिरिफ्तार कर जिला मुख्यालय भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ