जनपद बहराइच में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों की रोकथाम के अभियान के क्रम में थाना स्थानीय से गठित टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली की अभियुक्त रहमत अली पुत्र बशारत अपने घर पर पड़वा काट रहा है तथा कुछ जानवर को क्रूरता पूर्वक बांधकर रखा है इस सूचना पर विश्वास कर थाना स्थानीय से उपनिरीक्षक अवधेश कुमार मय पुलिस बल के कर्बला तिराहे नवाबगंज धन्नी रोड पर अभियुक्त के घर दबिश दी गई तो मौके पर अभियुक्त गण द्वारा पड़वा काटते हुए पाया गया तथा 3 राशि पड़वा व एक राशि गाय को क्रूरता पूर्वक हाथ पैर बांधकर रखे थे मौके से 03 राशि पड़वा, 01 राशि गाय जिन्दा व 120 किलोग्रा0 पड़वे का मांस एक अदद खाल मय तराजू, बाट, छुरी आदि उपकरण के साथ 04 नफर अभियुक्त को गिरफतार किया गया। उपरोक्त अपराध के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 142/2020 धारा 429, 505(1)b,505(1)c भा0द0वि0 व 3,5,8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगणः
1. रहमत अली पुत्र बशारत
2 मेराज पुत्र किस्मत अली
3 इरफान पुत्र अशरफ अली निवासी कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज बहराइच
4. समसुदीन पुत्र पुत्तन निवासी कुमिहा थाना मल्हीपुर श्रावस्ती ।
बरामदगीः
1. 03 पड़वा, 01 गाय जिन्दा व 120 किलोग्रा0 पड़वे का मांस एक अदद खाल मय तराजू, बाट, छुरी आदि उपकरण ।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः
1. उ0नि0 अवधेश कुमार थाना नवाबगंज
2. उ0नि0 ओमशंकर गुप्ता थाना नवाबगंज
3. का0 उमानाथ पांडेय थाना नवाबगंज
4. का0 पवन कुमार यादव थाना नवाबगंज
5. का0 गोविंद कुमार थाना नवाबगंज
6. का0 सुनील कुमार थाना नवाबगंज जनपद बहराइच ।
0 टिप्पणियाँ