जौनपुर ज़िले के भगौती कालोनी में राजेन्द्र श्रीवास्तव के दुसरे बेटे बिजीद की शादी फतेहगंज में के के श्रीवास्तव की तीसरी पुत्री अभिलाषा के साथ 2018 में हुआ था।शादी के कुछ दिनों बाद ही पति पत्नी में तकरार शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे पर लांच्छल लगाते रहे और बात पुलिस तक पहुंच गई। फिर सुलह समझौता कराकर पुलिस ने दोनों को वापस भेज दिया फिर भी लड़के के परिवार वालों ने लड़की को वापस घर भेज दिया कल दोपहर को लड़की अपने ससुराल आई तो घर वालों ने गेट में ताला लगाकर अंदर घुस गये ओर अपने बहू व 11महिने की दूधमुंही बच्ची को बाहर निकाल दिया 24 घंटे से ऊपर हो गया पुलिस को सूचना दी गई पुलिस भी आयी लेकिन पिड़ित महिला वच्ची को घर के अंदर नहीं कर पायी । महिला संगठन के लोगों की बात को भी नकार दिया गया मिडिया के पहुंचने पर पुलिस ने पति व ससुर को लाइन बाजार थाने ले गई लड़की पक्ष के लोग अभी भी घर पर दटे है व घर पर रही पुलिस अपने आला अधिकारियों के आने व किसीआदेश के इंतजार में हैं समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने लड़की को घर के अंदर नहीं करा पाई लड़की पक्ष में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश दिखता नजर आया करणी सेना के बिराज ठाकुर भी लड़की पक्ष के तरफ से खड़े हुए
शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ