विधायक ने ब्लाॅक में हितग्राहियों को वितरित किया वनाधिकार पट्टा

विधायक ने ब्लाॅक में हितग्राहियों को वितरित किया वनाधिकार पट्टा


 


शासन की योजनाओं से लाभान्वित होकर उन्नत खेती-किसानी करने दी समझाईश


 


बीजापुर: क्षेत्रीय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण विक्रम मण्डावी ने भैरमगढ़ ब्लाॅक में हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा प्रदान किया। जिसके तहत् भैरमगढ़ ब्लाॅक के कोतरापाल में 41, माटवाड़ा में 11 तथा केशकुतुल में 40 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र वितरित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम मण्डावी ने कहा कि राज्य सरकार वन भूमि पर काबिज काश्त करने वाले पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा प्रदान कर रही है। जिससे इन हितग्राहियों को अपनी काबिज भूमि से बेदखल होने की चिंता से मुक्ति मिल गयी है। वनाधिकार पट्टा मिलने से इन हितग्राहियों को अब फसल ऋण प्राप्त करने सहित समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने और शासन की अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने में सहूलियत होगी। विधायक श्री मण्डावी ने वनाधिकार पट्टे प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर उन्नत खेती-किसानी करने की समझाईश दी। इस मौके पर इन हितग्राहियों ने वनाधिकार पट्टा प्रदान करने के लिये राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। भैरमगढ़ ब्लाॅक उक्त पंचायतों में वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दशरथ कुंजाम सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी , पंचायत पदाधिकारी और मौदानी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ